मध्य अक्षांशीय स्टेपी जलवायु (Mid Latitudinal Steppe Climate)

मध्य अक्षांशीय स्टेपी जलवायु (Mid Latitudinal Steppe Climate)
मध्य अक्षांशीय स्टेपी जलवायु (Mid Latitudinal Steppe Climate)

मध्य अक्षांशीय स्टेपी जलवायु क्षेत्र की अवस्थिति (Situation)

मध्य अक्षांशीय स्टेपी जलवायु का विस्तार शीतोष्ण घासभूमि क्षेत्रों (Temperate Grasslands) में होता है। यह जलवायु मुख्यतः मध्य अक्षांशों में स्थित महाद्वीपों के आंतरिक भू-भागों में परिलक्षित होती है।

मध्य अक्षांशीय स्टेपी जलवायु क्षेत्र का तापमान (Temperature)

शीतोष्ण स्टेपी जलवायु को महाद्वीपीय जलवायु की विशिष्टताओं से युक्त माना जाता है। इसमें ग्रीष्मकाल तथा शीतकाल के तापमानों में प्रबल भिन्नता देखी जाती है। तथापि, दक्षिणी गोलार्द्ध में स्थित शीतोष्ण घासभूमियों की जलवायु अपेक्षाकृत अधिक सममित होती है, जिससे वहाँ ऋतुगत तापीय विषमता की तीव्रता उत्तरी गोलार्द्ध की तुलना में काफी कम रहती है। ग्रीष्म ऋतु में वातावरण उष्ण होता है, और जुलाई माह में (विशेषकर उत्तरी गोलार्द्ध में) तापमान सामान्यतः 20° सेल्सियस के निकट रहता है, जैसा कि कनाडा के विनीपेग में देखा जाता है। सागरीय प्रभाव से दूर होने के कारण उत्तरी गोलार्द्ध में शीत ऋतु अत्यंत कठोर होती है, जबकि दक्षिणी गोलार्द्ध, जो समुद्र के समीप स्थित है, वहाँ की जलवायु तीव्र न होकर मृदु रहती है। यहाँ शीतकालीन औसत तापमान प्रायः 1° से 12° सेल्सियस के मध्य रहता है।

READ ALSO  भूकंप (Earthquake) क्या है?, भूकंप विज्ञान को विस्तार से समझाइये।

मध्य अक्षांशीय स्टेपी जलवायु क्षेत्र मे वर्षा (Rain)

स्टेपी घासभूमियों की जलवायु में औसत वार्षिक वर्षा सामान्यतः 250 से 750 मिलीमीटर के मध्य होती है। उत्तरी गोलार्द्ध में अधिकांश शीतकालीन वर्षा हिमरूप में होती है, जिसके फलस्वरूप इन क्षेत्रों में सर्दियों के दौरान हिमाच्छादन बना रहता है। वार्षिक वर्षा का बड़ा भाग ग्रीष्म ऋतु में ही प्राप्त होता है। इस क्षेत्र में समुद्र से दूरी बढ़ने के साथ वर्षा की मात्रा में क्रमिक गिरावट होती जाती है। इसके विपरीत, दक्षिणी गोलार्द्ध में सागरीय प्रभाव अधिक होने के कारण वहाँ की वार्षिक वर्षा का औसत उत्तरी गोलार्द्ध के समकक्ष क्षेत्रों की तुलना में उच्चतर पाया जाता है।

Leave a Reply

Scroll to Top