Skip to content

Madhya Pradesh GK

Madhya Pradesh GK

माही नदी: उद्गम, मार्ग, परियोजनाएँ व भू-सांस्कृतिक तथ्य (MP GK)

  • by

माही नदी मध्यप्रदेश के मिंडा ग्राम से निकलकर 583 किमी की यात्रा में कर्क रेखा को दो बार काटते हुए राजस्थान व गुजरात से गुज़रती है और अंततः खंभात की खाड़ी में गिरती है। यह पश्चिमवाहिनी होने के साथ-साथ “महाती” व “महिसागर” नामों से भी जानी जाती है, तथा माही बजाज सागर व कड़ाना बाँध इसके प्रमुख जल-प्रबंधन स्थल हैं।

Madhya Pradesh Rivers

ताप्ती नदी का उद्गम स्थल कहाँ है?

ताप्ती नदी का उद्गम स्थल किस जिले में है? ताप्ती नदी का उद्गम मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई नगर के निकट स्थित सतपुड़ा श्रेणी से होता है। यह नदी नर्मदा नदी की भांति पूर्व… ताप्ती नदी का उद्गम स्थल कहाँ है?

Madhya Pradesh Rivers

सोन नदी का उद्गम | Origin of Son River in Amarkantak, MP

  • by

सोन नदी मध्य भारत की प्रमुख दाएँ-तट की गंगा नदी की सहायक है। इसका उद्गम मध्यप्रदेश के अनूपपुर ज़िले के अमरकंटक पठार पर स्थित सोनकुंड जलस्रोत से होता है। नदी लगभग 784 km बहकर बिहार के डिहरी-on-Sone के पास गंगा से मिलती है।

Madhya Pradesh GK

मध्य प्रदेश में केन नदी का उद्गम कहाँ से होता है? (Where does the Ken river originate in Madhya Pradesh?)

केन नदी कहाँ बहती है? केन नदी का उद्गम मध्यप्रदेश के कटनी जिले में स्थित कैमूर पहाड़ियों से होता है। प्रारंभिक चरण में यह कटनी जिले में एक संकरी धारा के रूप में प्रवाहित होती… मध्य प्रदेश में केन नदी का उद्गम कहाँ से होता है? (Where does the Ken river originate in Madhya Pradesh?)

Madhya Pradesh Rivers

तमसा नदी का उद्गम स्थल कहाँ है?

टॉस नदी का उद्गम टॉस नदी, जिसे तमसा नदी के नाम से भी जाना जाता है, का उद्गम मध्यप्रदेश के मैहर जिले के झुलेरी क्षेत्र में स्थित कैमूर पहाड़ियों से, तमसा कुंड नामक जलाशय से… तमसा नदी का उद्गम स्थल कहाँ है?

Madhya Pradesh GK

मध्यप्रदेश मे बेतवा नदी, सिंध नदी तथा कुंवारी नदी का अध्ययन- मध्यप्रदेश का भूगोल

मध्यप्रदेश मे बेतवा नदी का उद्गम एवं प्रवाह मार्ग बेतवा नदी का उद्गम मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के कुमरा गाँव (झिरी) के पास स्थित विंध्य पहाड़ी से होता है। प्रारंभिक प्रवाह के बाद यह कुछ… मध्यप्रदेश मे बेतवा नदी, सिंध नदी तथा कुंवारी नदी का अध्ययन- मध्यप्रदेश का भूगोल

मध्यप्रदेश मे क्षिप्रा नदीअपवाह तंत्र का अध्ययन- मध्यप्रदेश का भूगोल

मध्यप्रदेश मे क्षिप्रा नदी अपवाह तंत्र का अध्ययन- मध्यप्रदेश का भूगोल

परिचय क्षिप्रा नदी का नामकरण ‘शिवप्रिया’ शब्द के अपभ्रंश स्वरूप से हुआ है। इसे वर्तमान में क्षिप्रा के नाम से जाना जाता है। ऐतिहासिक एवं धार्मिक दृष्टि से इस नदी का अत्यधिक महत्त्व है। इसे… मध्यप्रदेश मे क्षिप्रा नदी अपवाह तंत्र का अध्ययन- मध्यप्रदेश का भूगोल

मध्यप्रदेश मे चंबल नदी अपवाह तंत्र का अध्ययन- मध्यप्रदेश का भूगोल

मध्यप्रदेश मे चंबल नदी अपवाह तंत्र का अध्ययन- मध्यप्रदेश का भूगोल

चंबल नदी का उद्गम एवं समापन चंबल नदी का उद्गम मध्यप्रदेश के महू (इंदौर) के समीप परशुराम कुंड, जानापाव पहाड़ी (विंध्याचल पर्वत श्रृंखला) से होता है, जिसकी ऊँचाई समुद्र तल से 854 मीटर है। यह… मध्यप्रदेश मे चंबल नदी अपवाह तंत्र का अध्ययन- मध्यप्रदेश का भूगोल