माही नदी: उद्गम, मार्ग, परियोजनाएँ व भू-सांस्कृतिक तथ्य (MP GK)
माही नदी मध्यप्रदेश के मिंडा ग्राम से निकलकर 583 किमी की यात्रा में कर्क रेखा को दो बार काटते हुए राजस्थान व गुजरात से गुज़रती है और अंततः खंभात की खाड़ी में गिरती है। यह पश्चिमवाहिनी होने के साथ-साथ “महाती” व “महिसागर” नामों से भी जानी जाती है, तथा माही बजाज सागर व कड़ाना बाँध इसके प्रमुख जल-प्रबंधन स्थल हैं।