मध्यप्रदेश के प्रमुख पर्वत कौन-कौन से हैं?
मध्यप्रदेश के प्रमुख पर्वतों में विंध्य, सतपुड़ा‑मैकाल, कैमूर और भांडेर शृंखलाएँ शामिल हैं, जिनमें राज्य का सर्वोच्च शिखर धूपगढ़ (1,352मीटर, महादेव पहाड़ियाँ) है; अमरकंटक से नर्मदा का उद्गम होता है, जबकि विंध्य‑कैमूर क्षेत्र गंगा‑नर्मदा के बीच जल‑विभाजक बनाते हैं।









