मध्यप्रदेश की नदियाँ एवं अपवाह तंत्र: गंगा, नर्मदा, ताप्ती, गोदावरी, माही, महानदी | Drainage Patterns
मध्यप्रदेश को “नदियों का मायका” कहा जाता है क्योंकि यहाँ से अनेक प्रमुख नदियाँ उद्गमित होकर विभिन्न अपवाह तंत्रों—गंगा, नर्मदा, ताप्ती, गोदावरी, माही व महानदी—का निर्माण करती हैं; राज्य में वृक्षाभ, अनुगामी, अध्यारोपित व आयताकार जैसे अपवाह प्रतिरूप मिलते हैं, जिनका भू‑आकृतिक व आर्थिक महत्व परीक्षा व अध्ययन—दोनों के लिए प्रमुख है।




