General Chemistry Quiz 1 Leave a Comment / By StudyHUB / September 18, 2025 4 12345678910111213141516171819202122232425 General Chemistry Quiz 1 अधातुओं (Non-Metals) का एक सामान्य गुण क्या है? वे चमकीली होती हैं। वे ऊष्मा और विद्युत की कुचालक होती हैं। वे आघातवर्ध्य होती हैं। वे प्रतिध्वनि उत्पन्न करती हैं। द्रव की सतह पर लगने वाले तनाव को क्या कहते हैं जब गैस को जल के ऊपर एकत्र किया जाता है? आंशिक दाब (Partial Pressure) जलीय तनाव (Aqueous Tension) वाष्प दाब (Vapor Pressure) कुल दाब (Total Pressure) निम्नलिखित में से कौन सा एक विषमांगी मिश्रण (Heterogeneous Mixture) का उदाहरण है? नमक का जल में विलयन अमोनिया गैस का हवा में विलयन पीतल (Brass) बालू और पानी का मिश्रण वह प्रक्रिया क्या कहलाती है जिसमें कोई ठोस सीधे गैस में परिवर्तित हो जाता है? गलनांक (Melting) वाष्पीकरण (Evaporation) ऊर्ध्वपातन (Sublimation) संघनन (Condensation) डाल्टन के आंशिक दाब के नियम के अनुसार, गैसों के मिश्रण का कुल दाब क्या होता है? प्रत्येक गैस के आंशिक दाब का औसत। प्रत्येक गैस के आंशिक दाब का योग। सबसे अधिक दाब वाली गैस का दाब। दाबों का गुणनफल। रसायन विज्ञान की कौन सी शाखा कार्बन यौगिकों के अध्ययन से संबंधित है? भौतिक रसायन (Physical Chemistry) अकार्बनिक रसायन (Inorganic Chemistry) जैव-रसायन (Bio-Chemistry) कार्बनिक रसायन (Organic Chemistry) एक यौगिक (Compound) को क्या परिभाषित करता है? दो या दो से अधिक पदार्थों का किसी भी अनुपात में मिश्रण। एक ही प्रकार के परमाणुओं से बना शुद्ध पदार्थ। दो या दो से अधिक तत्त्वों का निश्चित अनुपात में रासायनिक संयोजन। एक पदार्थ जिसे भौतिक तरीकों से अलग किया जा सकता है। बोस-आइंस्टीन कंडनसेट (BEC) की भविष्यवाणी सबसे पहले किस भारतीय वैज्ञानिक ने की थी? सी.वी. रमन सत्येंद्रनाथ बोस ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जगदीश चंद्र बोस जब किसी पदार्थ की गैसीय अवस्था पर अत्यधिक दबाव डाला जाता है तो क्या होता है? वह ठोस में बदल जाता है। वह प्लाज्मा बन जाता है। वह द्रव अवस्था में परिवर्तित हो जाता है। कोई परिवर्तन नहीं होता है। ग्राहम के विसरण नियम के अनुसार, किसी गैस के विसरण की दर उसके अणु-भार ($M$) से कैसे संबंधित है? दर अणु-भार के समानुपाती होती है। दर अणु-भार के वर्गमूल के व्युत्क्रमानुपाती होती है। दर अणु-भार पर निर्भर नहीं करती है। दर अणु-भार के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होती है। आदर्श गैस समीकरण ($PV=nRT$) में '$R$' क्या दर्शाता है? प्रतिक्रिया दर (Reaction Rate) त्रिज्या (Radius) स्थिरांक (A Constant) सार्वत्रिक गैस नियतांक (Universal Gas Constant) गै-लुसैक का नियम किन दो चरों के बीच संबंध बताता है? दाब और आयतन आयतन और तापमान दाब और तापमान आयतन और मोल आवोगाद्रो के नियम के अनुसार, समान ताप और दाब पर एकसमान आयतन वाली गैसों में क्या समान होता है? अणुओं की संख्या घनत्व मोलर द्रव्यमान रासायनिक गुण ठोस पदार्थों में अणुओं के बीच पाई जाने वाली उच्च क्रम व्यवस्था क्या कहलाती है? अंतराणविक स्थान (Intermolecular Space) क्रिस्टल जालक (Crystal lattice) असंपीड्यता (Incompressibility) आकर्षण बल (Attraction Force) 'Chemistry' शब्द की उत्पत्ति किस प्राचीन शब्द से हुई है? 'Chemea' (कीमिया) 'Alchemia' (अल्केमी) 'Kinetics' (काइनेटिक्स) 'Atomos' (एटमॉस) निम्नलिखित में से कौन एक उपधातु (Metalloid) है? सोना (Gold) ऑक्सीजन (Oxygen) सिलिकॉन (Silicon) सोडियम क्लोराइड (Sodium Chloride) वह ताप बिंदु जिस पर ठोस, द्रव और गैसीय अवस्थाएँ एक-साथ रह सकती हैं, क्या कहलाता है? गलनांक बिंदु (Melting Point) त्रिक बिंदु (Triple Point) क्वथनांक बिंदु (Boiling Point) परम शून्य (Absolute Zero) परम शून्य (Absolute Zero) तापमान कितना होता है? $0°C$ $-273.15°C$ $100°C$ $273.15 K$ कार्बनिक (Organic) और अकार्बनिक (Inorganic) यौगिकों के बीच मुख्य अंतर क्या है? कार्बनिक यौगिकों में कार्बन-हाइड्रोजन बंध होते हैं। कार्बनिक यौगिक केवल जीवित चीजों से प्राप्त होते हैं। अकार्बनिक यौगिक हमेशा ठोस होते हैं। कार्बनिक यौगिकों में धातुएँ होती हैं। धातुओं का वह गुण क्या कहलाता है जिसके कारण उन्हें पीट-पीटकर महीन चादर में ढाला जा सकता है? तन्यता आघातवर्ध्यता (Malleability) सुचालकता प्रतिध्वनि पदार्थ की चौथी अवस्था के रूप में किसे जाना जाता है? बोस-आइंस्टीन कंडनसेट प्लाज्मा अकार्बनिक यौगिक उपधातु निम्नलिखित में से कौन सा एक समांगी मिश्रण (Homogeneous Mixture) का उदाहरण है? बालू और नमक का मिश्रण चीनी का जल में विलयन धुलकण का हवा में मिश्रण लोहा व गंधक का मिश्रण पदार्थ की किस अवस्था का निश्चित आयतन होता है लेकिन आकार अनिश्चित होता है? ठोस (Solid) द्रव (Liquid) गैस (Gas) प्लाज्मा (Plasma) बॉयल के नियम के अनुसार, स्थिर तापमान पर गैस का दाब ($P$) और आयतन ($V$) के बीच क्या संबंध है? दाब आयतन के व्युत्क्रमानुपाती होता है ($P propto 1/V$) दाब आयतन के समानुपाती होता है ($P propto V$) दाब और आयतन का योग स्थिर रहता है ($P + V = text{स्थिरांक}$) दाब और आयतन के बीच कोई संबंध नहीं है। आधुनिक रसायन विज्ञान का जनक किसे कहा जाता है? एंटोनी लेवोइसियर (Antoine Lavoisier) सत्येंद्रनाथ बोस (Satyendra Nath Bose) डाल्टन (Dalton) चार्ल्स (Charles) Your score isThe average score is 19% LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz Share your love