Arrange the following districts of Madhya Pradesh in order of their decennial population growth rate during 2001-2011; as per the 2011 census. Arrange from lowest to highest. / मध्य प्रदेश के निम्नलिखित जिलों को 2011 की जनगणना के अनुसार उनकी दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर (2001-2011) के क्रम में निम्नतम से उच्चतम तक व्यवस्थित करें।
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की दशकीय जनसंख्या वृद्धि 12.3%, बैतूल जिले की दशकीय जनसंख्या वृद्धि 12.9%, छिंदवाड़ा जिले की दशकीय जनसंख्या वृद्धि 13.1% और मंदसौर की दशकीय जनसंख्या वृद्धि 13.2% थी। अतः दिये गये विकल्पों में दशकीय जनसंख्या वृद्धि की निम्नतम से उच्चतम क्रम इस प्रकार है - अनूपपुर < बैतूल < छिंदवाड़ा < मंदसौर